Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jul 2023 1:09 pm IST


हरिद्वार में कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न


हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में संपन्न हुए कांवड़ मेले में लगभग 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों और शिवालयों की तरफ गए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि पुलिस प्रशासन ने इस दौरान व्यवस्थाओं को बनाने और यात्रा को सफल करने के लिए दिन रात मेहनत की, लेकिन पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अगर किसी ने काम किया तो वो है वो ट्रैफिक वॉलिंटियर्स.ये ट्रैफिक वॉलिंटियर्स बिना स्वार्थ ही पुलिस के साथ खड़े नजर आए. ये सभी लोग 10 दिनों से सड़कों पर खड़े रहकर भगवान शिव के भक्तों की सेवा में लगे रहे. ऐसे सैकड़ों लोगों की हर ओर प्रशंसा हो रही है.दरअसल, कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस प्रशासन शहर के उन लोगों से अपील करता है जो समाज के लिए काम करना चाहते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों का एक समूह है जो बीते 10 सालों से कांवड़ यात्रा और कुंभ मेले जैसे आयोजनों के दौरान पुलिस की रीड की हड्डी बनता है.