Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Feb 2022 10:30 pm IST


BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, विधायक आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज


 उधमसिंह नगर के जसपुर में मतदान से पहले यानी 13 फरवरी की रात चुनावी रंजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जिसमें मंगलवार को जसपुर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान समेत दो दर्जन समर्थकों के खिलाफ कारों में तोड़फोड़ कर भाजपा समर्थकों  को जिंदा जलाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह मुकदमा जसपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर दर्ज किया है. पुलिस को दी तहरीर में सिद्धार्थ मोहन सिंघल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार देर रात रामनगर वन गांव में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी. वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव में पहुंचे तो आरोप है कि कांग्रेस समर्थक राहुल चौहान, विजय पाल सिंह ने अपने 15-20 साथियों के साथ उनकी गाड़ी रोककर घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे.