Read in App

Surinder Singh
• Fri, 16 Apr 2021 10:51 am IST


तीस दिवसीय ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को किया पुरस्कृत


देहरादून। जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी , प्रायोजक एक्ससेंचर और आयोजक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से ग्राम अस्थल बझेत में तीस दिवसीय ट्रेनिंग का समापन हुआ। इस मौके पर संस्था की सचिव कविता चतुर्वेदी ने सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों की तारीफ की। राजपुर रोड स्थित खादी हाट में महिलाओं के बनाये प्रोडक्ट्स की बिक्री का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर सोसाइटी के ईडी कॉर्डिनेटर बाल कृष्ण जोशी, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक अरुण पाल और मोहित कुमार ने महिलाओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आरती, देव बिष्ट, निखिल, सारिका, प्रमिला आदि उपस्थित थे।