Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 8:00 am IST

अपराध

एक लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार


उत्तरकाशी: मनेरी पुलिस ने एक युवक को एक किलो 14 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। एसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सोमवार को एसपी प्रदीप कुमार राय ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी पुलिस नशे के विरूद्ध सख्ताई से निपटने का काम कर रही है। तहसील मुख्यालय भटवाड़ी से महज आधा किमी दूर पापड़ गाड के पास आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे एक किलो 14 ग्राम अवैध चरस बरामद की। टीम में एसआई दिल मोहन बिष्ट, सिपाही कुशाल सिंह, संजय सिंह, वीर सिंह, नरेन्द्र पुरी, प्रशान्त राणा, पवन चौहान, दीपक चौधरी आदि शामिल रहे। एसपी ने बताया कि चरस की कीमत एक लाख रूपये से अधिक आंकी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चेकिंग अभियान को और सख्त किया गया है।