टिहरी-डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड की व्यवस्था देखने पहुंचीं, तो वहां एक डॉक्टर और दो फार्मेसिस्ट डयूटी ने नदारद मिले। जबकि उपस्थिति पंजिका पर डाक्टर और एक फार्मेसिस्ट के हस्ताक्षर दर्ज थे। डीएम ने सीएमओ को अनुपस्थित डॉक्टर और फार्मेसिस्टों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने ओर स्पष्टीकरण तलब करने को कहा है। चिकित्सालय परिसर में गंदगी का अंबार देखकर डीएम भड़क उठी। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए दो दिन में चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची। चेकिंग के दौरान डीएम ने पाया कि डा. संजय पुरसोड़ा और फार्मेसिस्ट राजेंद्र भंडारी के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर दर्ज हैं, लेकिन दोनों की स्वयं अस्पताल में उपस्थित नहीं मिले। फार्मेसिस्ट एमएस असवाल की उपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं थी। डीएम ने वहां मौजूद कर्मियों से अनुपस्थित डा. और फार्मेसिस्टों के बारे में पूछा, तो वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। इस पर डीएम ने सीएमओ को डयूटी से नदारद डॉक्टर और फार्मेसिस्टों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने को कहा। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से लंबगांव बाजार में झूलते बिजली के तारों को हटाने, महारगांव झांझरधार में एएनएम की तैनाती करने, लंबगांव से सौड़खांड केंद्रीय विद्यालय के लिए स्कूल बस सेवा लगाने की मांग की।