लोहाघाट। राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगे पूरी न होने पर पठन-पाठन करते वक्त काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर चरण बद्ध आंदोलन की रणनीति बनानी।बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी के दिशा निर्देशन पर शिक्षकों ने पठन-पाठन जारी रखते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में 34 सूत्रीय मांगों के सापेक्ष कई मांगों में सहमति बनी थी। जिसके बाद भी बावजूद विभागीय अधिकारी और शासन मांगों को पूरा करने में हिलाहवाली कर रहा है। जिसके विरोध में शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के आवह्वान पर जिले के समस्त शिक्षक प्रथम चरण में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार मांगों के प्रति अब भी संवेदनशीलता नहीं दिखाती है तो द्वितीय चरण में छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए प्रदेश की राजधानी देहरादून में 8 अक्टूबर सरकार जागरण रैली और तृतीय चरण में 16 अक्टूबर सीईओ कार्यालय में जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के केवल पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर देवराज ओमरे, पंचदेव पांडेय, रितेश वर्मा, मनोहर लाल, वेद प्रकाश पंत, रमेश भट्ट, राजेन्द्र गड़कोटी, संजीव कुमार पंत, चित्रा खर्कवाल, हेमा जोशी आदि मौजूद रहे।