बागेश्वर-कपकोट के भद्रतुंगा और तप्तकुुंड में सरयू जयंती मनाई गई। भद्रतुंगा में भक्तों ने अखंड रामचरित मानस का पाठ किया। वादियों में राम नाम गूंजने से माहौल भक्तिमय हो गया। पारायण पर श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ कर विधिविधान से मां सरयू की पूजा अर्चना की। नदी को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण भी किया गया।