सितारगंज। सर्दी का मौसम आने के साथ ही पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतना शुरु कर दिया है। एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने किच्छा व सितारगंज के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जानकारी ली।
साथ ही किच्छा व सितारगंज में बंद ट्रैफिक लाइटें तत्काल चालू कराईं। उन्होंने कहा कि किच्छा के आदित्य चौक पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। सीओ को शहरों की स्ट्रीट लाइटें जलवाने के भी निर्देश दिए। शुक्रवार को एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह सीओ ट्रैफिक बीएस भंडारी के साथ किच्छा व सितारगंज क्षेत्र में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे।