कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत थाती डागर में दो लोगों के झगड़े में एक की जान चली गई। मृतक की गांव में दुकान है और वह पुलिस की ओर से ग्राम प्रहरी भी नियुक्त था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। हत्या की आशंका गांव के एक युवक पर जताई जा रही है। उसकी तलाश की जा रही है।
सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि थाती डागर गांव में दुकान चलाने वाले धर्म सिंह नेगी (61) की हत्या हो गई है। धर्म सिंह ग्राम प्रहरी भी हैं। कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में प्रारंभिक तौर पर यही जानकारी मिली है कि शाम के समय धर्म सिंह का गांव के ही युवक से झगड़ा हो रहा था। युवक दो दिन से उनकी दुकान के समीप मजदूरी कर रहा है।