नीना गुप्ता ने याद किया दिवंगत अभिनेता शंकर नाग को
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके साथ दिवंगत अभिनेता शंकर नाग भी नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - "शंकर नाग के साथ खूबसूरत फिल्म "उत्सव" का एक सीन। मिस यू सो मच शंकर। बहुत जल्दी छोड़ गए तुम हमें। " नीना ने इस फोटो में बिकिनी और गले में माला पहनी हुई है।