Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 4:34 pm IST


केदारनाथ यात्रा: धाम के लिए रवाना होगी बीकेटीसी की एडवांस टीम


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में अब एक माह से भी कम का समय शेष बचा है। ऐेसे में यात्रा तैयारियों के लिए एडवांस टीमें केदारनाथ रवाना होने लगी है। गुरुवार को बदरी-केदार मंदिर समिति की 12 सदस्यीय एडवांस टीम केदारनाथ रवाना होगी जो केदारनाथ में यात्रा से पहले व्यवस्थाएं बहाल करेगी।6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम गुरुवार 14 अप्रैल को केदारनाथ रवाना होगी। यह टीम बीकेटीसी के सहायक अभियंता गिरीश चन्द्र देवली के दिशा-निर्देशों में केदारनाथ धाम में कार्य करेगी। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने एडवांस टीम को समय पर धाम में पहुंचकर बिजली, पानी और मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ ही रंग रौगन के निर्देश दिए हैं। यात्रा शुरू होने तक सभी व्यवस्थाएं पूरी हो सके।