Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 10:46 am IST


हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव


पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव मिला है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि मृतका कामाक्षी बोहरा 2019 बैच की परास्नातक छात्रा थी और उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी और वह  स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. अधिकारी ने बताया कि कामाक्षी बोहरा का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया क्योंकि वह भीतर से बंद था. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.