यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी दोनों पत्नियों के एकसाथ प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी तभी से वह ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। अब अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने का सीक्रेट बताया है। साथ ही ट्रोलर्स को भी कड़ा जवाब दिया है। एक बातचीत में अरमान मलिक ने कहा कि ट्रोलिंग से हमें फर्क नहीं पड़ता। वहीं अन्य इंटरव्यू में उनकी पत्नी कृतिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के राज से भी पर्दा उठाया।
कृतिका ने बताया कि मेरी और पायल की प्रेग्नेंसी में लगभग 1 महीने का फर्क है। उन्होंने कहा मेरी प्रेग्नेंसी का रिजल्ट पहले आ गया था। वहीं पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थी। ऐसे में उसके शरीर में आईवीएफ ट्यूब था। दरअसल पायल का एक ही आईवीएफ ट्यूब है जबकि महिलाओं में दो आईवीएफ ट्यूब होते हैं लेकिन पायल के शरीर में एक ही ट्यूब होने की वजह से वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थी। कृतिका ने बताया कि इसके बाद हमने डॉक्टर्स की सलाह ली। इसके बाद हमने उसका टेस्ट कराया जो नेगेटिव आया। हालांकि अगली बार फिर से ट्राई करने पर पायल की भी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।