Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 3:30 am IST

मनोरंजन

जल्द रिलीज़ होगा ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म Love Again का ट्रेलर


 ग्लोबल आइकन बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस वैलेंटाइन पर फैंस को खास तोहफा देने जा रही हैं। प्रियंका और सैम ह्यूगन ने फैंस के साथ अपनी वेलेंटाइन डेट भी बुक कर ली है। बता दें कि बुधवार को स्टार्स ने ऐलान किया है कि  उनकी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'लव अगेन' का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के आस-पास रिलीज किया जायेगा।
एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप, सेलीन, सैम और मैं... चलिए वैलेंटाइन डे के लिए एक प्लान बनाते हैं, हम आपके लिए @loveagainmovie – वन वीक में ट्रेलर लेकर आ रहे हैं!"
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन स्टारर फिल्म 'लव अगेन' का ट्रेलर लॉन्च फिल्म की रिलीज से दो महीने पहले ही रिलीज़ किया जा रहा है।

ये फिल्म 12 मई  को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इससे पहले जिम स्ट्रॉस द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा  फिल्म को10 फरवरी को रिलीज  किया जाना था लेकिन टीम ने जनवरी में अनाउंस किया कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है और यह मई में रिलीज़ किया जायेगा।