आज (गुरुवार) को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय को सलाह दी। दरअसल, सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा कि, मैं सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं कि वे तीन शादी न करें और न अवैध तरीके से तलाक लें। सभी मुस्लिम भाई तलाक कानूनी तौर पर ही लें।
केवल एक शादी करें मुस्लिम भाई
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि, मैं मुस्लिम भाई से अपील करता हूं कि, केवल एक शादी करें और एक या दो बच्चे करें। इसमें आपको ही फायदा होगा और बेटियों को बेटों की तरह संपत्ति में बराबर का हिस्सा देना चाहिए। संपत्ति का 50% हिस्सा पत्नी को दें। सरकार और आम मुसलमानों के विचार समान हैं।