ओडिशा के गंजाम में मंगलवार रात पर्यटक बस का ब्रेक फेल हो गया और पलट गया, जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग पश्चिम बंगाल के पर्यटक बताए जा रहे हैं। बस ओडिशा के दरिंगबाड़ी से लौट रही थी , तभी ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण बस पलट गई और चार महिलाओं समेत करीब 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 76 यात्रियों को लेकर पर्यटक बस मंगलवार दोपहर कंधमाल के दरिंगीबाड़ी इलाके से चली थी और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की तरफ जा रही थी। तभी सड़क हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सभी छह मृतकों में से पांच की शिनाख्त हो गई है। जिसमें सुप्रिया डेनरे, संजीत पात्रा, रीमा डेनरे, मौसमी डेनरा और बरनाली मन्ना हैं। फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है।