पौड़ी : देवप्रयाग थानाक्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि वारंटी अभियुक्त लोकेश थापा दो मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी मिला था। बताया कि थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार के नेतृत्व में वारंटी अभियुक्त लोकेश थापा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम व सीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई। बताया कि अभियुक्त लगातार पुलिस को चकमा देकर अपने ठिकाने बद रहा था। टीम द्वारा प्रयास करते हुए वारंटी लोकेश थापा को थराली बाजार, चमोली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में एएसआई विरेंद्र बृजवाल, बुद्धिबल्लभ, हरीश आदि शामिल थे।