ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शहर के बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इसमें आरोपी खुद को अमेरिकन कंपनी का एजेंट बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच ने यहां से 6 से अधिक लोगों को पकड़ा है, जिनमें की एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए लोगों का कहना है कि गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यक्ति ने अपने एक सहायक की मदद से यह कॉल सेंटर खोला था. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी जूम एप (Zoom App) के जरिए खुद को अमेरिकन कंपनी का एजेंट बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.कॉल सेंटर संचालित करने वाला शख्स यहां काम कर रहे 6 लोगों से ठगी करवाता था. इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट युवक-युवतियों को इस फर्जी कॉल सेंटर पर रखा था.