Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 5:29 pm IST


बाइक सवार कांवड़िए की वाहन से टक्कर, मौत


हरिद्वार : हरिद्वार से जल लेकर अमरोहा जा रहे बाइक सवार कांवड़िए की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा श्यामपुर कांगड़ी हाईवे के पास हुआ, जब मैक्स चालक पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। कांवड़ियों और परिजनों ने हादसे के बाद हाईवे पर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद गुस्साए लोग शांत हुए। पुलिस के मुताबिक अमरोहा निवासी प्रकाश पुत्र सुखबीर सिंह और रणवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह सोमवार को जल लेकर अपने घर को निकले थे। श्यामपुर के पास पहुंचते ही पीछे से मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरकर दोनों घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रकाश (23)पुत्र सुखवीर निवासी बाला नागल, जिला अमरोहा यूपी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद साथी कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों की बात सुनी और उन्हें गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।