मामूली बात पर बेलड़ा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ में जा लगी. गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया. पुलिस ने घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल को तैनात किया है.