राजधानी देहरादून के खलंगा में पेड़ काटने का प्रस्तावित मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खुद बीजेपी विधायक ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और खलंगा में पेड़ काटे जाने का विरोध किया है. बीजेपी विधायक उमेश शर्मा (काऊ) ने साफ किया है कि खलंगा में पेय जल निगम का प्रस्वातित प्रोजेक्ट निरस्त होगा. खलंगा में किसी भी हाल में इस प्रोजेक्ट को नहीं बनने दिया जाएगा.
दरअसल, देहरादून में पानी की किल्लत को देखते हुए पेयजल निगम ने खलंगा के करीब 7 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्णय लिया है, जिसके लिए खलंगा के जंगलों में पेड़ों का चिन्हीकरण भी कर दिया है, जिन्हें काटा जाएगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने इतनी बढ़ी संख्या में खलंगा के जंगलों में पेड़ों के काटे जाने का विरोध किया है.