Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 4:41 pm IST

जन-समस्या

जनशक्ति बैंक में 150 से अधिक खाते लॉक


रुद्रप्रयाग: ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि में संचालित जनशक्ति बैंक में खाताधारकों के सावधानी व अन्य जमा खातों की अवधि पूरे होने के बाद भी उन्हें धनराशि नहीं लौटाई जा रही है। बैंक शाखा में 150 से अधिक जमा खाते मैच्योरिटी के बाद लॉक हो गए हैं। खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन पर रुपये देने में आनाकानी और धमकाने का आरोप लगाया है। पिछले लंबे वर्ष से संचालित जनशक्ति बैंक में अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के कई लोगों ने अपने खाते खुलवाए हैं। सावधी जमा के साथ ही चालू खाते और एफडी हैं। बैंक शाखा के 150 खाता मैच्योरिटी के बाद लॉक हो गए हैं। खाताधारक अनूप बुटोला ने बताया कि उनका खाता मैच्योर हो गया है, जिससे उन्हें कुल 13 लाख 50 हजार रुपये मिलने हैं। कई बार बैंक शाखा में धनराशि निकालने के चला गया हूं, लेकिन शाखा प्रबंधक धनराशि देने में आनाकानी कर रहे हैं। इधर, बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कुछ खाते फ्रिज हो गए थे, जिससे धनराशि निकासी नहीं हो पा रही है। 29 अप्रैल को इस संबंध में हाईकोट में सुनवाई है।