Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 12:30 pm IST


बागेश्वर के स्कूल में हुआ ड्रेस कोड का उल्लंघन ? बुर्का पहनकर लिया छात्राओं ने प्रवेश ?


बागेश्वर :  सोशल मीडिया पर बुर्का पहनकर जातीं छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने मामले की जांच करने की मांग की है। विहिप ने विद्यालयों में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करवाने को कहा। ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को जा रही छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में अधिकतर छात्राएं स्कूल ड्रेस पहने थीं, जबकि एक-दो छात्राएं बुर्का पहनकर उनके साथ चलती दिख रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। विहिप के विभाग मंत्री पूरन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय में सभी विद्यार्थी एक समान होते हैं।अगर विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन ने मामले की जांच नहीं की तो विहिप कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो की जांच के बाद ही सत्यता सामने आएगी।मुख्य शिक्षाधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सिंह सौन के मुताबिक जिले के किसी भी विद्यालय के भीतर बुर्का पहनकर छात्राओं के आने का कोई मामला नहीं है।