Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 5:29 pm IST


बनकुंडाली के घांट्य तोक से पानी की लाइन जोड़ने पर भड़के ग्रामिण


टिहरी: प्रतापनगर ब्लॉक के बनकुंडाली गांव में स्थित घांट्य नामे तोक से बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के तीन किमी. दूर गढ़ सिनवाल गांव के लिये पानी की लाइन ले जाने का बनकुंडाली सहित दो अन्य गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना कि उक्त तोक के पानी से तीन गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। ग्रामीणों ने जबरन पानी ले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।गुरुवार को सौड़-बनकुंडाली, पुजारगांव और भरपूरिया गांव के ग्रामीण बनकुंडाली के घांट्य तोक पहुंचकर बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के तीन किमी. दूर गढ़-सिनवाल गांव पानी ले जाने पर आपत्ति जताई है। सौड़ की ग्राम प्रधान प्रिंयका ने कहा कि कोराना महामारी के दौरान कई प्रवासी लोग गांव लौटे हैं, वह अपने खेतों में कृषि कार्य शुरू कर चुके हैं। कहा उक्त तोक के पानी से भरपूरिया और पुजार गांव के खेतों की सिंचाई होती है। साथ ही पानी के वैकल्पिक व्यवस्था के लिये यह एक मात्र पेयजल स्रोत भी है।