Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 5:58 pm IST


होली मिलन कार्यक्रम में लोकगीत-नृत्य से जमाया रंग


उत्तरकाशी-पालिका सभासदों की ओर से ज्ञानसू में होली मिलन कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों ने रंगारंग गीत प्रस्तुतियों से रंग जमाया। कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने लोकगीतों पर रांसो तांदी नृत्य कर उल्लास मनाया।रविवार को ज्ञानसू की सभासद सविता भट्ट की पहल पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक गायक दीपक नौटियाल, उम्मेद आर्य एवं किरन मराठा ने एक के बाद एक लोकगीत प्रस्तुत कर रंग जमा दिया। मुख्य अतिथि शामिल हुए गंगोत्री के पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं की दिनचर्या बहुत कठिन है। इस तरह के सामुदायिक आयोजन महिलाओं को उल्लास मनाने का अवसर देते हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, सभासद महावीर चौहान, ऊषा चौहान, कमल रावत, दिवाकर भट्ट, मीना नौटियाल, बुद्धि राणा, भूपेश कुड़ियाल, शीशपाल पोखरियाल आदि मौजूद रहे।