Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 11:09 am IST


राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद इन खिलाड़ियों ने दी टीम इंडिया में दस्तक


कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम और टीम के फैंस को काफी पसंद आई है। अब तक इस जोड़ी ने कोई खराब फैसला नहीं लिया है। यहां तक कि राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में भी वो झलक देखने को मिलती है। आपको याद होगा कि यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के लिए युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं दिया गया था, लेकिन द्रविड़ और रोहित की जोड़ी ने उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए खूब समय दिया और उन्होंने खुद को साबित भी किया। ऐसा ही कुछ दिनेश कार्तिक के साथ भी रहा, जो वनडे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल खेलने के बाद सालों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब दिनेश कार्तिक कम से कम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खेलते नजर आ रहे हैं और वे एशिया कप का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा आर अश्विन को भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले हैं और वे एक बार फिर से टी20 टीम का हिस्सा हैं और एशिया कप 2022 में खेलने वाले हैं। इनके अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको मौके मिले हैं।