Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 10:00 am IST


सरकार का फैसला;नहीं है राशन कार्ड तो इस आईडी से भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड


राज्य में राशन कार्ड न होने की वजह से जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं उनके कार्ड अब आधार और वोटर आईडी के जरिए बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने अधिकारियों को को यह निर्देश दिए हैं। आयुष्मान योजना तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। इससे उन लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में आसानी होगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की दूसरी बोर्ड बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में शत-प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनके आयुष्मान कार्ड वोटर आईडी, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों के आधार पर बनाए जाएं। ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए।