Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 6:48 pm IST


महिला की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज


तहसील जिलासू के ग्राम करछूना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत के मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि महिला की तीन बेटियां थी तथा उसे पुत्र न होने पर पति उसे प्रताड़ित करता था।

सोमवार को मृतक महिला के भाई विक्रम सिंह ग्राम तुनेटा,राजस्व पुलिस क्षेत्र तुनेटा तहसील जखोली जिला-रुद्रप्रयाग ने नायब तहसीलदार जिलासू को दी तहरीर मे कहा कि उसकी बहिन दिक्का देवी की शादी नरेन्द्र सिंह ग्राम करछूना,राजस्व पुलिस क्षेत्र बमोथ, तहसील जिलासू(पोखरी)जिला चमोली के साथ दस वर्ष पूर्व हुआ था। उसका पति शादी के बाद से ही उसे परेशान कर उत्पीड़न व प्रताड़ना भी देता था। तहरीर मे उल्लेख किया कि दिक्का की शादी के बाद उसकी तीन पुत्रियां हुई, उसके पति नरेन्द्र सिंह पुत्रियों के जन्म लेने और पुत्र न होने से पत्नी से ज्यादा ही खफा हो गया, और पत्नी से मारपीट करने लगा। सात मार्च रात को दिक्का देवी को कीटनाशक खाने की बात कहकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले गए।