अल्मोड़ा-स्याल्दे ब्लॉक के दुदोड़ी से मौलगांव जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में छह वर्षीय बच्ची और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें रामनगर रेफर कर दिया गया। दुदोड़ी निवासी ललित कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोलेरो (यूके04टीए9133) से मौलगांव अपने ससुराल गए थे। बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल से लौटते समय पूनाकोट बस स्टेंड के पास बोलेरो करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ग्राम रणथमल निवासी वाहन चालक सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र ज्ञान सिंह और ग्राम मौलगांव निवासी दीक्षा (6) पुत्री ललित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।