Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 7:00 am IST


Nainital News: नैनी झील में दोगुना होगा नौकायन का किराया


नैनीताल : नैनी झील में पर्यटकों को नौकायन का शौक पूरा करने के लिए कुछ समय बाद अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। झील का पूरा चक्कर लगाने पर 220 रुपये के स्थान पर 440 रुपये चुकाने होंगे। पालिका बोर्ड का यह प्रस्ताव गजट नोटिफिकेशन के बाद ही लागू होगा। इसके अभी कुछ समय लग सकता है।

वोट स्टैंड से क्रमवार नौकायन का प्रस्ताव नौका संचालकों के विरोध की वजह से फिलहाल टालना पड़ा है। गुरुवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में हुई नौका चालक, संचालकों की बैठक में उनकी दिक्कतों पर चर्चा हुई।