Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 11:08 am IST


अधिक शराब पीने से दो लोगों की मौत


 ज्यादा शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों लोगों की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.: पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिजनौर यूपी निवासी 38 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र तिरमल सिंह हल्द्वानी के राजपुरा में रहता था. योगेश ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एसटीएच ले आए. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरे मामले में उधम सिंह नगर के भूत बंगला रुद्रपुर निवासी मनोज कुमार (55) की भी ज्यादा मात्रा में शराब पीने से हालत बिगड़ गई.