कानपुर में किदवई नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर में फर्नीचर गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग की लपटें देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग का विकराल रूप देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में दहशत फैल गई।सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली कराया है। वहीं करीब एक घंटे बाद पहुंचे दमकल के जवानों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।