मसूरी के पिक्चर पैलेस के राधा कृष्ण मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में अनेक शिक्षण संस्थान है। जहां पर छात्र.छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी कारण आज मसूरी का शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान है उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करना शिक्षा का सम्मान करना है और गुरु को तो भगवान का दर्जा दिया गया है इस सराहनीय कार्य के लिए वे मनीष गौनियाल का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ भरे जीवन शिक्षा का महत्व और बढ़ जाता है।