Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 6:12 pm IST

खेल

जल्द ही भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं राहुल त्रिपाठी


सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन टीम के लिए किया है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 76 रनों की पारी खेली, जिसके कारण हैदराबाद के आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इसी पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र का बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 172 से ज्यादा का था। इस पर रवि शास्त्री ने कहा, "त्रिपाठी भारतीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है। वह नंबर 3 या 4 पर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। अगर वह सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इसे बहुत करीब से देखेंगे और उनका हक उन्हें जल्द ही देंगे।"

आईपीएल 2022 के इस सीजन में राहुल त्रिपाठी ने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं और वे 160 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट और 39 से ज्यादा के औसत से 393 रन बनाने में सफल रहे हैं। शास्त्री ने कहा, "त्रिपाठी एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। मुझे जो सबसे अच्छा लगता है कि वह शॉट का अच्छा चयन करते हैं। वह हर गेंदबाजों को उनकी लंबाई को समझते हुए अच्छे से शॉट लगाते हैं। उनके पास हर गेंद के लिए शॉट है, इसलिए वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।"