दक्षिणी कश्मीर
के पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर अचानक हमला बोल दिया।
इस आतंकी हमले सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।
जानाकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गोंगू क्रॉसिंग इलाके में नाके पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए।
हालांकि, आतंकी हमले के बाद तुरन्त बाद सुरक्षाबलों ने
मोर्चा संभाल लिया है। और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।