बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले की पांच ब्रांच सड़कें बंद हो गई है। इससे ग्रामीण आवाजाही में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बारिश के कारण तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली, बेसिक पाठशाला ड़ुग्रा से डुग्रा मोटर मार्ग, रैतोली-जसोली, कंडारा-धोला कनियास, बामणी-जखोली-बच्वाड़ मोटर मार्ग बंद है। बंद मार्गों को खोलने के प्रयास जारी है। गुरुवार को मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ी।