देहरादून। देश के कई हिस्सों में संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। जिसमें हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्य हैं। संक्रमण बढ़ता देख दून पुलिस फिर से अलर्ट ह्यो गई है। बिना मास्क पहनकर शहर में घूमने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इस दौरान नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने 145 के खिलाफ चालान किया। जबकि रायपुर पुलिस ने 273, प्रेमनगर ने 102 लोगों का चालान काटा। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जाए।