जनपद में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद गुंजी में फंसे पर्यटकों को प्रशासन ने सकुशल निकाल लिया है। गुरुवार को हेलीकॉप्टर चिनूक से कई पर्यटकों को नैनीसैनी एयरपोर्ट में लाया गया। अभी भी कई पर्यटकों के फंसे होने की सूचना है। प्रशासन का कहना है सभी पर्यटकों को चिनूक की मदद से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।