पिथौरागढ़-सीमांत के सबसे बड़े जिला महिला अस्पताल में तीन चिकित्सकों और तीन अन्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। बावजूद इसके अस्पताल में तैनात चिकित्सक और अन्य कर्मी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस माह अस्पताल में तैनात चिकित्सक 10 कोरोना संक्रमित और आठ से अधिक महिलाओं के प्रसव करा चुके हैं।