जनपद के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इससे यहां जन जीवन पूरे दिन प्रभावित रहा। भारी बारिश के बाद काली नदी लगातार 15वें दिन चेतावनी निशान से ऊपर बह रही है। गोरी, सरयू व रामगंगा भी उफान पर हैं। सभी नदियों के ऊफान पर बहने से नदी किनारे की आबादी में दहशत है।
जनपद में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश मुनस्यारी में हुई है। 56.4एमएम बारिश के बाद इस क्षेत्र की सभी नदियां ऊफान पर बह रही हैं। द्वालीसेरा में एक मोटर पुल भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है। क्षेत्र में 10से अधिक गांवों को जाने वाले रास्ते मलबे से पटे हुए हैं। धारचूला में 27एमएम से अधिक बारिश हुई है। जिला मुख्यालय में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा। बाद में हुई बारिश से यहां भी जन जीवन प्रभावित रहा। बेरीनाग में 12 एमएम से अधिक बारिश हुई है। यहां भी बारिश के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे। डीडीहाट में 10.4 एमएम से अधिक बारिश हुई है। काली नदी लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद लोगों को डराने का काम कर रही है। नदी का चेतावनी निशान 890मीटर है। यह लगातार 889.10 मीटर पर बह रही है। गोरी नदी 604.90 व गोरी नदी 1212.10मीटर पर बह रही है। दोनों नदियां चेतावनी निशान से नीचे बह रही हैं, लेकिन जिस तरह से बारिश लगातार हो रही है। उससे इन नदियों के किनारे रहे रहे लोगों में भी अनहोनी की आशंका से दहशत है।