बाजार में नहीं मिल रही दवा तो सरकारी एप्प " उमंग " से लें मदद
कई दवाइयां डिमांड ज़्यादा होने की वजह से मिल नहीं पा रही हैं। ऐसे में सरकार के एप्प से आप किसी दवाई की अलटरनेट दवा और उसकी उचित कीमत का पता लगा सकते हैं। सरकारी एप्प " उमंग " के साथ सरकारी विभागों की वेबसाइट जुड़ी है। इसमें एक " फार्मा सही दाम " नाम का ऑप्शन है, जहाँ किसी भी दवा का अलटरनेट मिल जाएगा।