Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 5:25 pm IST


नशे के खिलाफ जन-जागरूकता शिविर का आयोजन


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुलिस की ओर से राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज व महर्षि विद्या मन्दिर ज्ञानसू में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसपी अर्पण यदुवंशी ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राइंका मनेरी में भी शिविर लगाकर नशे के प्रति जागरूक रहने को कहा। एसपी अर्पण यदुवंशी व सीओ ऑपरेशन प्रशान्त कुमार ने आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज व महर्षि विद्या मन्दिर ज्ञानसू में जनजागरूकता शिविर में शिरकत करते हुए बच्चों को नशा से दूर रहने की नसीहत दी। एसपी यदुवंशी ने कहा कि आये दिन युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, जो कि बेहद चिंता जनक स्थिति है। नशा न सिर्फ व्यक्ति विशेष को तबाह करता है, बल्कि नशे का आदी व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने घर परिवार को भी ले डूबता है।