कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते घायल हुए सैनिक को विधायक ने सम्मानित किया। पतरामपुर गांव निवासी दलविंदर सिंह सेना में तैनात हैं। जून माह में कश्मीर जिले के कुलजाम में उनकी चेक पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। दलविंदर को दो गोली लगीं लेकिन उन्होंने साहस का परिचय देते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। दो दिन पहले ही दलविंदर सिंह इलाज कराकर घर लौटे हैं। सोमवार को विधायक आदेश चौहान ने दलविंदर की मां और दलविंदर को सरोपा और शॉल भेंटकर सम्मानित किया।