बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सी-विजिल एप पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके माध्यम से कोई भी चुनाव संबंधित शिकायत कर सकता है। इसके लिए कर्मचारियों को गहनता से प्रशिक्षण लेना होगा, तांकि समय आने पर इसका सही उपयोग हो सके। यह निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन कार्यों के नोडल अधिकारियों को दिए। सी-विजिल में शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की एफएसटी समय से शिकायत का निराकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद के मोनीटरिंग डेस बोर्ड पर शिकायत मिलते ही पांच मिनट के भीतर एफएसटी टीम को शिकायत प्रेषित करनी होगी तथा एफएसटी द्वारा हर हाल में 15 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंचकर रेस्पोंस करना होगा व 30 मिनट के भीतर सम्पूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। प्रशिक्षण के दौरान बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी, उन्होंने मेडिकल टीम गठन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।