Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 11:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील : पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक ने किया हंगामा, संंसद में घुसे, वीडियो वायरल


ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक राजधानी ब्रासीलिया में एक बार फिर हंगामा करते दिखाई दिए। 

पिछले हफ्ते लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के राष्ट्रपति शपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कांग्रेस राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। ब्राजीलिया में हरे और पीले झंडे के कपड़े पहने  प्रदर्शनकारियों का एक समूह सदन अध्यक्ष की कुर्सी पर चढ़ गए और वहां उसके आसपास जमा हो गए। 

इस घटना का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है। इसमें प्रदर्शनकारी स्पीकर के डायस पर चढ़कर माइक से छेड़छाड़ कर रहे हैं। एक वीडियो में बाहर भीड़ को एक पुलिसकर्मी को उसके घोड़े से खींचकर जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है। बताते चलें कि, ऐसा ही 2021 में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने किया था, जिन्होंने यूएस कैपिटल पर छह जनवरी को हमला कर दिया था, जिसमें कई कर्मियों की जान जाते-जाते बची थी।