रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा की उत्सव डोली पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचाई जाएगी। इस प्रक्रिया की शुरूआत 1 मई से ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा से शुरू होगी। बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही हक-हकूकधारी और बड़ी संख्या में भक्तजनों के साथ बाबा केदार की उत्सव डोली 2 मई को ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। इस बीच डोली बीच में पड़ावों पर विश्राम करते हुए रवाना होगी। जबकि 3 मई को डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड एवं 5 मई को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।