बागेश्वर: जिले के वे युवक जो सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं उनके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की पहल के बाद खनिज न्यास फाउंडेशन से धन की व्यववस्था की गई। बता दें, कि युवाओं को अब युवा कल्याणा विभाग प्रशिक्षण देगा। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सनेती में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और डीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिलाधिकारी ने कहा कि युवा देश के भविष्य है तथा उनके भविष्य को संवारने एवं निखारने के लिए उचित मार्ग दर्शन करने की आवश्यकता है।