नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर अल्मोड़ा जिला न्यायालय में वादियों की सुविधा के लिये राज्य का पहला ई-सेवा केंद्र खोला गया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने ई-सेवा केंद्र का वर्चुअली उद्घाटन किया। अब लोगों को प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की तिथि और याचिकाओं के संबंध में ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव रवि मिश्रा ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा अल्मोड़ा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया और राज्य का पहला ई-सेवा केंद्र के रूप में चयनित हुआ है।