Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 5:43 pm IST

खेल

Ind vs Aus 1st Test : पहले दिन भारत का रहा दबदबा, ऑस्ट्रेलिया 177 पर ढेर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने रविंद्र जडेजा के पंजे के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन के स्टंप तक अश्विन के साथ रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है। 

पहले दिन के आखिरी सेशन में खेलने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन को चौथे ही ओवर में गेद सौंप दी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि टॉड मर्फी ने पहले दिन के अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई। उन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया। केएल राहुल 71 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया, जबकि डेविड वॉर्नर अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लाबुशेन-स्मिथ को चुनौती पेश की लेकिन उन्होंने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का और नुकसान नहीं होने दिया।