Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 10:28 am IST


मसूरीः विगत दिनों से महिलाओं को ऐपण बनाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण


मसूरी- प्रशिक्षण के निरीक्षण एवं अवलोकन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निर्मला जोशी ने कहा कि यह कला महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की है इसका प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वयं व महिला ग्रुप बनाकर इसका उत्पाद कर सकते हैं जिसका मसूरी में अच्छा विपणन हो सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लायनेस क्लब मसूरी हिल्स की अध्यक्ष ममता भाटिया ने कहा कि यह कला बहुत सुंदर व आकर्षक है इसका यहां पर अच्छा व्यवसाय हो सकता है तथा वह स्वयं इसके विपणन का प्रयास करेंगी।  इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महापं्रबंधक शेखर सक्सेना ने कहा कि यह बहुत अच्छी हस्त कला है जो देवताओं से जुड़ी है और वर्तमान में ऐपण की बहुत मांग है। जिला उद्योग प्रशिक्षित महिलाओं को ऋण उपलब्ध करा कर इस विधा को व्यवसाय में बदल कर वोकल से लोकल के तहत आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें विभाग की ओर से सब्सिडी पर ऋण दिया जाता है और अच्छा उत्पाद बनाने पर विभाग इसका विपणन देश के विभिन्न स्थानों पर अपने आउटलेट में बेच सकता है। वहीं मसूरी पर्यटक स्थल है यहां पर इसका अच्छा व्यवसाय हो सकता है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि ऐपण विधा आज लगातार आगे बढ़ रही है और इसका मार्केट में अच्छी मांग है। इससे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने ऐपण प्रशिक्षण में आये अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि उन्होंने मसूरी में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह ऐपण प्रशिक्षण शिविर लगाया जो आगे भी जार रहेगा। इसमें महिलाओं सहित युवतियां भी प्रशिक्षण रूचि लेकर ले रही हैं। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव राज जोशी व प्रशिक्षण नमिता तिवारी लगातार प्रशिक्षण लेने वालों को इस विधा का ज्ञान दे रहे हैं व उन्हें इस विधा में पारंगत करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, महामंत्री भाजपा कुशाल राणा, मातृशक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि, कमला थपलियाल, महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा, माया सक्सेना, अंजलि, सारिका, चंद्रकला सयाना, नीलू गुप्ताा, अर्चना गुप्ता, सुनीता डबराल, अनीता धनाई, नीतू मलिक, गुडडी देवी, प्रमिला नेगी, अनीता जवाडी, नमिता कुमाई, मंजू, रेखा आदि मौजूद रही। मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट